Home देश 31 मार्च तक जरूर निपटा लें ये पांच काम, सरकार फिर नहीं...

31 मार्च तक जरूर निपटा लें ये पांच काम, सरकार फिर नहीं देगी इसके लिए मौका, जानें डिटेल

0

वित्‍त वर्ष समाप्‍त होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वित्‍तीय लेन-देन से संबंधित कुछ कार्यों के करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च, 2022 है. इसलिए अब आप एक बार गौर से जांच लें कि कहीं आपको भी तो कोई ऐसा काम नहीं करना है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च ही है. इन कामों में रिवाइज्‍ड आईटीआर भरना, पैन को आधार से लिंक करना और अपने बैंक खाते की केवाईसी कराने सहित कुछ अन्‍य काम भी शामिल है.

ये बहुत महत्‍वपूर्ण कार्य हैं. अगर इनमें से किसी भी काम को पूरा करने से आप चूक गए तो फिर आपको अपने वित्‍तीय कामकाज निपटाने में काफी परेशानी होगी. आज हम आपको उन पांच वित्‍तीय कार्यों के बारे में बता रहे हैं जिनको पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है.

संशोधित आईटीआर फाइलिंग
विलंबित आयकर रिटर्न (Belated or revised ITR filing) भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. ऐसा करदाता जो समय पर आयकर रिटर्न नहीं भर पाया था वो 31 मार्च तक इसे दाखिल कर सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिवाइज्‍ड आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर 2021 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया गया था. अगर आपको लगता है कि आपकी आईटीआर फाइल करने में आपसे कोई गलती हो गई या फिर कोई चीज इसमें शामिल करने से रह गई है, तो आप इसे 31 मार्च तक रिवाइज्‍ड कर सकते हैं.

पैन-आधार लिंक
पैन से आधार को लिंक करने की लास्‍ट डेट (Aadhaar PAN link last date) भी 31 मार्च, 2022 है. अगर आपने इस तारीख तक अपने पेन को अपने आधार से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा. आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के अनुसार इनवैलिड पैन कार्ड रखने पर 10,000 रुपये तक की पेनाल्‍टी लग सकती है. इसी तरह बैंक डिपॉजिट के ब्‍याज पर लगने वाला टीडीएस भी दोगुना हो सकता है. इसलिए, आपको आपको यह जांच लेना चाहिए कि आपका पैन (PAN) आपके आधार (Aadhar) के साथ लिंक है की नहीं.

बैंक केवाईसी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खाते की केवाईसी अपडेट (Bank Account KYC) करने की तारीख को कोरोना महामारी के चलते 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया था. आरबीआई के अनुसार जो कस्‍टमर अपने बैंक अकाउंट केवाईसी को 31 मार्च 2022 तक अपडेट नहीं करते हैं तो उनका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा. इसलिए, आप भी अपने सभी बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी ले लें और अगर किसी खाते की केवाईसी पेंडिंग है तो, उसे अपडेट कर दें. KYC के तहत ग्राहकों से उसके पैन कार्ड, पता जैसे आधार, पासपोर्ट आदि को अपडेट कराने के लिए बैंक कहता है.

छोटी बचत योजनाओं को बैंक अकाउंट से जोड़ना
एक अप्रैल से भारतीय डाकघर द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न छोटी बचत योजनाओं (Small saving schemes) का ब्‍याज योजनाधार के डाकघर बचत खाते या फिर बैंक बचत खाते में ही डाला जाएगा. इसलिए आपने छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो पोस्‍ट ऑफिस खाते को बैंक अकाउंट के साथ 31 मार्च, 2022 तक जरूर लिंक करा लें. ऐसा नहीं करने पर आपको इन योजनाओं में मिलने वाले ब्‍याज को प्राप्‍त करने में दिक्‍कत होगी.

पीपीएफ, एनपीएस में जरूर जमा करें पैसा
अगर आपका पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता है और आपने चालू वित्त वर्ष के लिए इन खातों में अभी तक न्‍यूनतम राशि जमा नहीं कराई है तो इसे आप 31 मार्च 2022 तक जरूर जमा करवा दें. ऐसा नहीं करने पर ये खाते डिएक्टिवेट हो जाएंगे और इन्‍हें दोबारा चालू कराने पर आपको जुर्माना देना पड़ेगा.