Home प्रदेश 5G नेटवर्क का भोपाल में होगा ट्रायल, इंटरनेट हाई स्पीड और मजा...

5G नेटवर्क का भोपाल में होगा ट्रायल, इंटरनेट हाई स्पीड और मजा होगा दोगुना

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. यहां हाई स्पीड 5G  नेटवर्क की तैयारी की जा रही है. इससे इंटरनेट की रफ्तार जबरदस्त बढ़ जाएगी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने  5G ट्रायल के लिए देश के कुछ शहरों का चयन किया है. इनमें भोपाल का नाम भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, TRAI के अधिकारियों ने 5G नेटवर्क को लेकर भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSCDCL) के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली है. भोपाल स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक, देश की टेलीकॉम कंपनियां शहर की उन जगहों को चिन्हित करेंगी, जहां 5-G नेटर्वक शुरू किया जा सकता है. कंपनियां शहर में 120 दिनों तक ये काम करेंगी.

4 शहरों का हुआ चयन

BSCDCL के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दूरसंचार कंपनियां जल्द ही ये काम शुरू करेंगी. स्मार्ट सिटी का काम इन्हें सुविधा देना है. इस पायलय प्रोजेक्ट के लिए देश में 4 शहरों का चयन हुआ है. इनमें भोपाल के अलावा बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम, गुजरात का कांडला बंदरगाह और दिल्ली एयरपोर्ट शामिल हैं. बैठक में TRAI की ओर से विनोद गुप्ता और संजीव शर्मा शामिल थे.

इस तरह होगा काम

बता दें, देश की बड़ी परियोजनाओं में भोपाल स्मार्ट सिटी को शामिल किया गया था. इसके तहत इंटेलिजेंट स्ट्रीट लाइट और स्मार्ट पोल लगाए गए थे. इन पोल की खासियत है कि इनमें इंटरनेट एक्सेस पॉइंट भी हैं. TRAI के मुताबिक, एरियल केबल और स्ट्रीट फर्नीचर के जरिये स्मॉल सेल में 5G नेटवर्क शुरू जा सकता है. इस प्रोजेक्ट में शहरों में लगे खंभों, होर्डिंग, लैंप पोस्ट, ट्रैफिक सिग्नल जैसे पब्लिक स्ट्रक्चर में बिना बदलाव के 5G नेटवर्क शुरू करने की कोशिश की जाएगी.

5G की स्पीड होगी बेहतरीन‌

देश में 5G लागू होने के बाद मोबाइल टेलीफोन की दुनिया बदल जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा है. 5जी सेवा के लॉन्च होने से डिजिटल क्रांति को नया आयाम मिलेगा. इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा. कोरोना काल में जिस तरह से इंटरनेट पर सभी की निर्भरता में बढ़ोतरी हुई है. उसको देखते हुए 5 G आने के बाद यह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर और सरल बनाने में मदद करेगा.