Home देश केंद्र सरकार के सहायक आयुक्त को भी नहीं छोड़ा, बदमाश ने कार...

केंद्र सरकार के सहायक आयुक्त को भी नहीं छोड़ा, बदमाश ने कार से मंत्रालय के अहम दस्तावेज चुराए, मचा हड़कंप

0

दिल्ली में बदमाशों का मन बढ़ गया है, यही वजह है कि केंद्र सरकार के अधिकारी को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में केंद्र सरकार के एक अधिकारी की गाड़ी का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाश 10 हजार रुपये, चाबी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गए. फिलहाल अधिकारी की शिकायत पर लाजपत नगर थाना पुलिस चोरी की धारा में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय का अहम दस्तावेज भी चोर चुराकर ले गया है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित अनिर्बन गुहा परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं. वह केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्रालय में सहायक कमिश्नर हैं. पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 मार्च की रात 8.30 बजे वो ऑफिस से घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास उनकी गाड़ी बंद हो गई. गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर वह मैकेनिक ढूंढ़ने चले गए. कुछ देर बाद जब वह गाड़ी के पास लौटे तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और अंदर से बैग चोरी था.

उन्होंने आगे बताया कि बैग में विभाग का स्टैंप, मंत्रालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑफिस व घर की चाबी, 10 हजार रुपये और दूसरा सामान था, जिसे बदमाश लेकर फरार हो गया. पीड़ित अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने उनके बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह वारदात 31 मार्च की रात की है.