Home देश रिजर्व बैंक ने 3 बैंकों पर लगाया नियमों का पालन नहीं करने...

रिजर्व बैंक ने 3 बैंकों पर लगाया नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना, जानिए किन नियमों का किया उल्‍लंघन

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 3 को-ऑपरेटिव बैंकों पर नियमों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माना लगाया है. तीनों बैंकों पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें 2 बैंक महाराष्‍ट्र के हैं तथा एक पश्चिमी बंगाल का है. मार्च में भी रिजर्व बैंक ने 8 बैंकों पर नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया था.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Yashwant Cooperative Bank Limited) पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य मुद्दों पर उसके निर्देशों का पालन नहीं करने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई स्थित कोंकण मर्केंटाइल को-ऑपरेटव बैंक (Kokan Mercantile Co-operative Bank Ltd) पर भी 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी तरह कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवलपमेंट बैंक (the Samata Cooperative Development Bank) पर भी 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.
इससे पहले RBI ने चीन की कंपनियों के साथ डेटा साझा करने को लेकर फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) पर कार्रवाई की थी. 11 मार्च के एक आदेश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए कस्टमर्स जोड़ने को लेकर रोक लगा दी थी.

v