Home शिक्षा NEET PG 2022: 21 मई को आयोजित होगी नीट पीजी 2022 परीक्षा,...

NEET PG 2022: 21 मई को आयोजित होगी नीट पीजी 2022 परीक्षा, जानें कब और कहां जारी होगा एडमिट कार्ड

0

स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET PG) 21 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि नीट पीजी 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है जल्द ही नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

NEET PG 2022: नीट पीजी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, या पहले लॉगिन करें और फिर लिंक खोजें.
आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें.
एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट कर लें.

NEET PG 2022: वायरल हुई थी नीट परीक्षा स्थगित होने की जानकारी
बता दें कि हाल ही में, केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने उम्मीदवारों को एक फर्जी अधिसूचना के बारे में जानकारी दी थी. वायरल हो रही इस पोस्ट में कहा गया था कि NEET PG 2022 को 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन यह परीक्षा पूर्व निर्धारित डेट 21 मई 2022 को ही आयोजित की जाएगी.