Home अंतराष्ट्रीय भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमतों...

भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमतों में आया उबाल

0

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बाद से ही अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गेहूं के भाव (wheat price) में उछाल आया है. भारत द्वारा मई में गेहूं निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध ने आग में घी का काम किया है. भारत के गेहूं निर्यात पर बैन से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गेहूं के भाव और बढ़ गए हैं. फिलहाल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें 2008 के अपने रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी ही नीचे हैं. वहीं, मई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्यान्न की कीमतों में 2.1 फीसदी की गिरावट आई. लेकिन, यह एक साल पहले की तुलना में 18.1 फीसदी ज्यादा है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र की फूड एजेंसी खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का कहना है कि गेहूं की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर चौथे महीने बढ़ी हैं, जो बीते साल की अपनी वैल्यू से औसतन 56.2 फीसदी ज्यादा और मार्च, 2008 के अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 11 फीसदी कम है. एफएओ अनाज मूल्‍य सूचकांक (FAO Cereal Price Index) मई में 173.4 प्वाइंट रहा, जो अप्रैल से 3.7 प्वाइंट या 2.2 फीसदी ज्यादा है और मई 2021 के 39.7 प्वाइंट से 29.7 फीसदी ज्यादा है.

कीमतें बढ़ने के ये हैं कारण
एफएओ का प्राइस इंडेक्‍स मई 157.4 प्‍वाइंट रहा, जो अप्रैल की तुलना में 0.6 फीसदी कम है. हालांकि, पिछले साल मई की तुलना में यह 22.8 फीसदी ज्‍यादा है. यह इंडेक्‍स सामान्‍य खाद्य कमोडिटी की बास्‍केट के अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में होने वाले मासिक बदलाव पर नजर रखता है. फूड एंड एग्रीकल्‍चर ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि कि गेहूं की कीमतों में प्रमुख निर्यातक देशों में फसल की स्थितियों को लेकर चिंताओं के बीच भारत के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से उछाल आया है. इसके अलावा युद्ध के चलते यूक्रेन में गेहूं की पैदावार पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इससे भी गेहूं के रेट बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि आगे आपूर्ति और टाइट रहने के अनुमान जताए जा रहे हैं.

मक्‍का आपूर्ति में सुधार
अमेरिका में मक्‍का फसल की स्थितियों में मामूली सुधार, अर्जेंटीना में सीजनल आपूर्ति और ब्राजील में मक्का की फसल की अच्छी शुरुआत से मक्का की कीमतों में 3.0 फीसदी कमी आई है. हालांकि, मई 2021 के स्तर की तुलना में इसकी कीमत अभी भी 12.9 फीसदी ज्‍यादा हैं. मई में लगातार पांचवें महीने में अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर चावल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एफएओ शुगर इंडेक्‍स में भी अप्रैल में 1.1 फीसदी की गिरावट आई. मई में यह 120.3 प्‍वाइंट्स रहा है. अप्रैल के मुकाबले इसमें 1.3 प्‍वाइंट्स की गिरावट आई है. भारत में शुगर के बंपर उत्‍पादन ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर चीनी की कीमतों को नरम किया है.