Home प्रदेश आज़ादी के 75 साल बाद इस राज्य को मिला पहला एयरपोर्ट, पीएम...

आज़ादी के 75 साल बाद इस राज्य को मिला पहला एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

0

ईटानगर: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (19 नवंबर) को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां ईटानगर में पीएम मोदी ने राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, डोनी पोलो एयरपोर्ट का शुभारंभ किया।

डोनी पोलो हवाई अड्डा होलोंगी में बनाया गया है। इसके संचालित होने पर प्रदेश में संपर्क, व्यापार और पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में देश की आज़ादी के 70 साल के बाद से आज तक कोई एयरपोर्ट नहीं था। यहाँ के लोगों को सफर करने के लिए असम के उत्तरी लखीमपुर जिले में 80 किमी दूर लीलाबाड़ी एयरपोर्ट जाना पड़ता था। हालांकि, डोनी पोलो के उद्घाटन के बाद अब लोगों को फ्लाइट लेने के लिए इतनी दूर नहीं जाना होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, डोनी पोलो एयरपोर्ट के साथ ही पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट की कामेंग जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण भी किया है। बता दें कि, कामेंग पनबिजली परियोजना को पश्चिम कामेंग जिले में 80 किमी से अधिक क्षेत्र में 8450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इससे सूबे को बिजली अधिशेष राज्य बनाने और राष्ट्रीय ग्रिड को स्थिरता एवं एकीकरण के मामले में फायदा मिलने की उम्मीद है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं। जहां जिन परियोजनाओं की हमने आधारशीला रखी है, उनका उद्घाटन करते हैं। अटकाने, लटकाने, भटकाने का युग अब जा चुका है।’

इस हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया था, उस समय चुनाव होने वाले थे। इसलिए सियासी टिप्पणीकारों ने शोर मचाया था कि एयरपोर्ट नहीं बनेगा। मगर, आज इसका उद्घाटन हो रहा है। कल्चर हो या एग्रीकल्चर, कॉमर्स हो या कनेक्टिविटी, पूर्वोत्तर को अंतिम नहीं, बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है।’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यह एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश के अतीत और संस्कृति का साक्षी है। डोनी का अर्थ सूर्य है, जबकि पोलो का अर्थ चंद्रमा है।’