Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Buckingham Palace: दुनिया के सबसे महंगे आलीशान घर को देख दंग रह...

Buckingham Palace: दुनिया के सबसे महंगे आलीशान घर को देख दंग रह जाएंगे आप, यहां हैं 775 कमरे, गार्डन, एटीएम और भी बहुत कुछ

0

Buckingham Palace Info : दुनिया के सबसे महंगा घर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यकीन मानिए ऐसी सुविधाएं आपने कल्पना भी नहीं की होगी. आइए जानते हैं क्या हैं ये…

Buckingham Palace Facts : आपने कई आलीशान बंगले और उनमें मौजूद लग्जरी देखी होगी या सुनी होगी, लेकिन आज जो आलीशान बंगले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे देख यकीनन आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. जी हां, आज हम आपको दुनिया के ऐसे महंगे घर के बारे में बताने वाले हैं. जिसका नाम आपने सुना तो होगा, लेकिन उसकी खासियतों के बारे में नहीं जानते होंगे. यह घर है बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace). आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे महंगे घर यानी कि बकिंघम पैलेस के बारे में कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं, जो आपको जरूरी अच्छा लगेंगी. आइए जानते हैं क्या हैं ये…

ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का रॉयल घर

ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का घर बकिंघम पैलेस दुनिया के सबसे महंगे और चर्चित घरों में से एक है. हालांकि, इस घर को खरीद पाना या किराए पर लेना किसी के बस की बात नहीं है. इस घर की कीमत का अंदाजा लगा पाना ही बड़ा मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 2.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. वहीं, कोरोना के बाद इस घर की कीमत में और भी इजाफा हो गया. कोरोना से पहले इस घर की कीमत 100 मिलियन पाउंड थी. वहीं, अगर कोई इस घर को एक महीने के लिए किराये पर भी लेना चाहे तो उसे उसे 2.6 मिलीं पाउंड देने चुकाने होंगे.

बकिंघम पैलेस के बनने की कहानी

साल 1703 में ड्यूक ऑफ बकिंघम ने इस बड़े टाउन हाउस को बनवाया था. आज यह पूरी दुनिया में बकिंघम पैलेस के नाम से मशहूर हैं. पहली बार साल 1837 में क्वीन विक्टोरिया ने इस घर को अपना ऑफिशियल पैलेस घोषित किया था. क्वीन विक्टोरिया बकिंघम पैलेस में रहने वाली पहली महारानी थीं.

बकिंघम पैलेस कितना आलीशान

बकिंघम पैलेस में कुल 775 कमरे हैं, जिनमें से 52 कमरे रॉयल कमरे कहलाते हैं. इन रॉयल रूम्स में सिर्फ और सिर्फ शाही परिवार के लोग ही रहते हैं. इस आलिशान महल में कुल 1514 दरवाजे और 760 खिड़कियां हैं. यहां 350 से ज्यादा घड़ियां लगी हुई हैं.

एटीएम मशीन और गार्डन भी

आपको यह जानकार बड़ी हैरानी होगी कि इस घर में एक एटीएम मशीन भी है. जी हां, बकिंघम पैलेस के बेसमेंट में एक एटीएम मशीन भी है, जो केवल शाही परिवार के लोगों के लिए ही है. इनके अलावा और कोई भी इसका उपयोग नहीं करता. इंग्लैंड के सबसे बड़े महलों में से एक बकिंघम पैलेस का गार्डन लंदन का सबसे बड़ा निजी गार्डन है.