Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों से मिलकर हुए खुश;कहा- ‘बच्ची...

CM भूपेश ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों से मिलकर हुए खुश;कहा- ‘बच्ची ह गिटमिट-गिटमिट अंग्रेजी में तेजी ले बोलिस’

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को राजनांदगांव जिले के सुरगी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे। यहां ग्राम आरला में बनाए गए हेलीपैड पर उनका स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरगी पहुंचे। यहां उन्होंने माता शीतला मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। छत्तीसगढ़ में शीतला माता का विशेष महत्व और लोगों की आस्था है। गांव में कोई भी शुभ और मंगल कार्य शीतला मां की पूजा करने के बाद ही की जाती है। मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से गांव में कोई भी बीमारी या प्राकृतिक प्रकोप नहीं आता है। मां शीतला गांव की रक्षा करती हैं।

पैरादान की सराहना

सुरगी स्कूल मैदान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। यहां सीएम ने पैरादान के लिए ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों ने पैरा दान (पराली का दान) की पहल की जमकर सराहना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यकम की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि उम्मीद से अधिक संख्या में लोग यहां उनसे मिलने आए हैं।

लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सीएम भूपेश बघेल।

सुरगी के किसानों ने किया 100 ट्रैक्टर पैरादान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 100 ट्रैक्टर पैरादान करने के लिए सुरगी के किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में यह सहभागिता अनुकरणीय है।वहीं हाट-बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी लेने पर मुख्यमंत्री को बच्चू राम ने बताया कि वे भर्रेगांव के रहने वाले हैं। गांव में नियमित गाड़ी आती है। वहां से वे निःशुल्क दवाईयां लेते हैं। ग्रामीण ने कहा कि ये बहुत अच्छी योजना है। उसने ये भी बताया कि उसे अब तक भूमिहीन योजना का लाभ नहीं मिला है, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल।

छत्तीसगढ़ी में प्रश्न, बच्चों के अंग्रेजी में उत्तर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की। छत्तीसगढ़ी भाषा में किए गए सभी प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने अंग्रेजी में दिए। जिस पर सीएम ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि छात्रा पूनम साहू और छात्र यशवंत जंघेल ने जिस तरह से धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात की है, ये देखकर खुशी होती है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की अंग्रेजी बहुत अच्छी हो गई है।

मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

छात्रा पूनम साहू की इंग्लिश सुनकर सीएम ने कहा कि ‘आप मन सुनेव। बच्ची ह गिटमिट गिटमिट अंग्रेजी में तेजी ले बोलिस।’ कतका झन ल समझ आइस। बच्ची ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छी शिक्षा मिल रही है और वो भी बिल्कुल निशुल्क। बच्ची की अंग्रेजी सुनकर लोग भी बहुत खुश नजर आए। सीएम ने कहा कि स्कूलों में बहुत अच्छा काम हो रहा है।

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने की बात

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों से चर्चा के दौरान सोनिया साहू ने बताया कि वे हर हफ्ते गोबर बेच रही हैं। इसका पैसा एक साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के साथ आता है।वहीं कोटरभाठा की पार्वती ने बताया कि वे हफ्ते में 50 किलो गोबर बेचती हैं। जिसका 8 हजार रुपए खाते में आया है। संस्कार सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे 3 लाख रुपए कमा चुकी हैं। एक महिला ने बताया कि उसने इस राशि से जनरल स्टोर खोल लिया है। महिलाओं ने कहा कि वे मशरूम का उत्पादन भी करना चाहती हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्कुल इसकी व्यवस्था कराएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राशन कार्ड के बारे में पूछने पर कमलेश्वरी बाई ने बताया कि मुफ्त में अभी चावल मिल रहा है। उसके परिवार में 4 सदस्य हैं, जिनके लिए 28 किलो चावल मिलता है।कमलेश्वरी ने कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है, पहले गैस लिया तो राहत थी, लेकिन अब दाम बढ़ गए हैं, तो फिर से लकड़ी लेना पड़ता है। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सब वस्तुओं के मूल्य केंद्र से तय होते हैं। हमने यह देखा कि सभी सदस्यों की जरूरत के अनुरूप राशन मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है, जहां इतना सस्ता राशन है।