Home राजनीति भाजपा को हार का डर, इसलिए बच्ची से प्रचार करवा रहे पीएम...

भाजपा को हार का डर, इसलिए बच्ची से प्रचार करवा रहे पीएम मोदी – कन्हैया कुमार

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख पास आते ही सियासी तापमान भी बढ़ने लगा है। सियासी दलों के बीच जमकर वार पर पलटवार होता नज़र आ रहा है।

इसी के बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का एक छोटी सी बच्ची के साथ वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर हो गई है।

यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर हमला किया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि एक छोटी सी बच्ची को कांग्रेस, भाजपा या फिर अन्य सियासी दलों से क्या लेना-देना है। प्रचार के लिए एक छोटी सी बच्ची का सहारा लेना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि, इस मामले पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कुमार का कहना था कि गुजरात चुनाव में भाजपा को हार का डर लगने लगा है, और यही वजह है कि पीएम मोदी एक बच्ची से चुनावी प्रचार करवाने में लगे हुए हैं। कन्हैया ने पुछा है कि, क्या निर्वाचन आयोग और बाल आयोग इस मामले पर संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करेगा? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने मोरबी हादसे पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा है, जबकि कर्मचारी अरेस्ट हो चुके हैं। बता दें कि वीडियो में छोटी सी बच्ची भाजपा के कामों की जमकर प्रशंसा करते हुए नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर भी भाजपा पर आक्रामक हुए हैं।