Home राजनीति ‘हिंदू एक शादी करता है तो बाकी धर्म के लोगों को भी...

‘हिंदू एक शादी करता है तो बाकी धर्म के लोगों को भी एक ही शादी करना पड़ेगा’, गुजरात में बोले असम के CM

0

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ी बात कही है। जी दरअसल उन्होंने कहा कि हिंदुओं की तरह दूसरे धर्म के लोगों को भी एक ही शादी का अधिकार होना चाहिए।

इसी के साथ सरमा ने कहा कि जिस तरह हिंदू एक ही शादी कर सकते हैं उसी तरह दूसरे धर्मों के लोगों पर भी यही नियम लागू होना चाहिए। आपको बता दें कि असम के सीएम ने इसके लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत बताई।

जी दरअसल इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ”अभी आप देखिए एक व्यक्ति है वह 2-2, 3-3 शादी कर लेता है। लेकिन आप क्यों शादी करेंगे 3-3, आप क्यों शादी करेंगे 4-4। देश में यदि हिंदू एक शादी करता है तो बाकी धर्म के लोगों को भी एक ही शादी करना पड़ेगा। आप कैसे 2-3 शादी करेंगे। आज इसलिए मैं बोल रहा हूं कि देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहिए। महिलाओं का सम्मान चाहिए। घर में यदि एक बेटा है और एक बेटी है तो जो बेटा का अधिकार है वही बेटी को भी मिलना चाहिए।” आप सभी को पता हो कि गुजरात में सरकार बनने पर भाजपा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। वहीं इससे पहले उत्तराखंड में भी भाजपा यह दांव चल चुकी है।

आपको बता दें कि असम के सीएम ने इस दौरान राहुल गांधी के चेहरे की तुलना सद्दाम हुसैन से की और कहा कि कांग्रेस एक ही धर्म को आगे करती है। इसी के साथ उन्होंने कहा, ”आपको चेहरा चेंज ही करना है तो थोड़ा वल्लभ भाई पटेल जैसा कर लो, या जवाहर लाल नेहरू जैसा कर लो वह भी चलेगा। गांधी जी जैसा होने से तो और अच्छा है। लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है। आपने देखा होगा कि कांग्रेस का कल्चर हमारे नजदीक नहीं है, भारतीय लोगों के नजदीक नहीं है। उनकी संस्कृति उन लोगों के करीब है जिन्होंने कभी भारत को समझा नहीं है।”