Home राजनीति मुस्लिमों पर क्यों उठ रहा कांग्रेस का भरोसा ? गुजरात में बस...

मुस्लिमों पर क्यों उठ रहा कांग्रेस का भरोसा ? गुजरात में बस इतने उम्मीदवारों को दिया टिकट

0

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी सियासी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार तेज कर दिए हैं। इन सब के बीच अधिकतर सियासी दल, खासकर कांग्रेस और AAP मुस्लिम वोटों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

बता दें कि, गुजरात में मुस्लिम समुदाय राज्य की कुल आबादी का तकरीबन नौ फीसद है।

मगर, इसके विपरीत कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशियों की तादाद 1995 से अब तक आधी हो चुकी है, वहीं भाजपा ने तो सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है। हालांकि, भाजपा की सियासत कभी मुस्लिम वोटों पर केंद्रित नहीं रही, लेकिन मुसलमानों के मुद्दों पर सियासत करने वाली कांग्रेस ने भी अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं जताया है। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने इस बार सिर्फ 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

वहीं, भाजपा ने व्यारा निर्वाचन क्षेत्र से दो दशकों के बाद एक ईसाई प्रत्याशी भी उतारा है। भाजपा ने अंतिम बार 1998 में वागरा विधानसभा सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन मुस्लिमों को मैदान में उतारा है, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कुल 13 नामांकन में से 11 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के कई नेता निर्दलीय भी लड़ रहे हैं, जो कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं।