Home राजनीति MCD Election 2022: वोट काटने के आरोप पर ओवैसी का जवाब, कहा-...

MCD Election 2022: वोट काटने के आरोप पर ओवैसी का जवाब, कहा- 15 सीटों पर लड़ रहे चुनाव, बाकी जीत ले AAP

0

MCD Election 2022: वोट काटने के आरोप पर ओवैसी का जवाब, कहा- 15 सीटों पर लड़ रहे चुनाव, बाकी जीत ले AAP

Asaduddin Owaisi’s Statement: एमसीडी चुनाव (MCD Election) के बीच एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने वोट काटने का आरोप लगाने के लिए AAP पर निशाना साधा है.

Written ByAditi Tyagi|Last Updated: Nov 27, 2022, 01:50 PM IST

Asaduddin Owaisi News: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी तेज है. इस बीच, एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि दंगे की जिम्मेदार कौन हैं? दंगे की तो जिम्मेदार गवर्मेंट है. दंगा जिसने कराया उनको पूछिए कि सरकार की वो नाकामी थी. वोट में बंटवारे के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि कितनी सीट लड़ रहे हैं, बाकी सीट जीत जाइए न. मैं तो मैथ्स में कमजोर हूं. 250 में से 15 माइनस करें तो 235 होता है. बाकी सीट जीत जाइए न, आपको कौन रोक रहा है?

AIMIM का क्या एजेंडा है?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम जिन वार्डों से लड़ रहे हैं वहां कचरे के अंबार हैं. सीवेज लाइन नहीं है. वहां पर पीने के पानी की लाइन नहीं है. वहां पर अस्पताल नहीं है. मैंने स्टडी पढ़ी है जिसमें यह कहा गया कि जो अल्पसंख्यक समाज मुस्लिम बहुल इलाके होते हैं वहां प्राइवेट स्कूलों में महज तीन परसेंट एडमिशन मिलता है. यह सब मुद्दे रहेंगे.

MCD चुनाव में एआईएमआईएम क्यों उतरी?

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि AIMIM इसलिए चुनाव में हिस्सा लेती है कि कमजोर और मजलूमों की सियासी लीडरशिप बने. लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब कमजोरों की आवाज उनके प्रतिनिधि होंगे. आज लोकतंत्र में जो समाज होगा उसकी आबादी के लिहाज से उनका हिस्सा मिलता है. ये हमारी लड़ाई हिस्सेदारी की लड़ाई है. हिस्सेदारी की लड़ाई में मजलिस का साथ देना है.

चुनावी मैदान में हैं मजलिस के 16 उम्मीदवार

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे उम्मीदवार सरताज अली का साथ देना है. महज 16 मजलिस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जहां कहीं भी मजलिस चुनाव लड़ती है हमारे सियासी दुश्मन इल्जाम लगाते हैं कि हमारे लड़ने से किसी का नुकसान होता है. हम जब चुनाव में हिस्सा लेते हैं तो किसी को हराने के लिए नहीं खुद को कामयाब करने के लिए लड़ते हैं.