Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Laung Ke Totake: बड़ी समस्या को दूर कर देती है लौंग, जानिए...

Laung Ke Totake: बड़ी समस्या को दूर कर देती है लौंग, जानिए इसके चमत्कारी उपाय

0

लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। हमारे घरों में पूजा पाठ के दौरान देवी-देवता को भोग लगाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की दवाइयों में इसका इस्तेमाल होता है।

छोटी सी लौंग ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं। आइए आज आपको लौंग के कुछ चमत्कारी टोटके बताते हैं।

-हर शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है।

-40 दिन तक शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से सभी दोष समाप्त हो जाते हैं।

-किसी भी काम पर जाने से पहले इष्टदेव का ध्यान करते हुए लौंग को मुंह में रखकर घर से निकलें। आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

-हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में दो लौंग डाल दें। आपके अटके काम पूरे होने लगेंगे।

-घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें।

-एक लाल कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। घर में आर्थिक तंगी नहीं आएगी।

-पूर्णिमा पर रात के समय 21 लौंग कपूर में रखकर जला दें और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए हवन कर लें। उधार दिया गया धन वापस मिल जाएगा।