Home प्रदेश Gujarat Election 2022: पहले चरण का मतदान आज, जानें चुनाव से जुड़ी...

Gujarat Election 2022: पहले चरण का मतदान आज, जानें चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात

0

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. पहले चरण में राज्य के 89 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार सातवें कार्यकाल के रिकॉर्ड की तलाश में है.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है. पहले राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई हुआ करती थी.

89 सीटों पर मतदान

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पहले चरण में दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं. 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा.

पहले चरण का मतदान

पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले 2,39,76,670 मतदाताओं में से 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. गुजरात चुनाव में पहले चरण चरण के मतदान के लिए 25,430 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 16,416 ग्रामीण क्षेत्रों में और 9,014 शहरी क्षेत्रों में हैं.

भाजपा ने कई विधायकों का टिकट काटा

182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. भाजपा आश्वस्त है और दावा करती आ रही है कि इस बार उसकी सीटों की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. पार्टी ने अपने 42 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. भाजपा को 19 बागियों से मुकाबला करना है जिनमें से नौ पहले चरण की दौड़ में हैं.

2017 में भाजपा को मिली थी जीत

याद दिला दें कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 99 सीटें जीतीं और कांग्रेस 77 सीटों तक सीमित रही. इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी सभाओं को ही संबोधित किया. विशेषज्ञों ने राहुल की सभाओं को लेकर कहा कि ये बहुत कम और बहुत देर से हुई हैं. वे AAP को कांग्रेस की तुलना में भाजपा के लिए एक बड़े खतरे के रूप में देखते हैं. आप ने 181 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और पूर्व पत्रकार इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने खुद को बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है.