Home छत्तीसगढ़ अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी के...

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

0

बुधवार सुबह शव का पीएम कराया गया। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बिलासपुर. रतनपुर थानांतर्गत ग्राम दर्रीघाट बाइपास में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रतनपुर पुलिस के अनुसार तखतपुर अंतर्गत ग्राम बीजा निवासी कंगला मांडवा रोजी मजदूरी करते हैं। उनका बेटा दिव्यांशु मांडवा(22) चार साल से अपने मामा सुशील कोसले के घर दर्रीपारा में रह रहा था। यहां से वह रोजी-मजदूरी के लिए बिलासपुर जाता था। मंगलवार की सुबह भी वह अपनी बाइक से काम पर गया था। काम खत्मकर रात को वह घर लौट रहा था। बाइक सवार युवक दर्रीपारा बाइपास में पहुंचा था।
सड़क क्रास करते समय अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दिव्यांशु के सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह शव का पीएम कराया गया। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।