Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Assembly Session: जानिए कब शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें...

Chhattisgarh Assembly Session: जानिए कब शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें डिटेल

0

Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन आज विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की जानकारी दी गई। और सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मनोज सिंह मंडावी बहुत ही होनहार थे।

Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जनवरी 2023 में बुलाया जाएगा। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों की सहमति के बाद शीतकालीन सत्र कराने का निर्णय लिया गया है। शीतकालीन सत्र सत्र तीन से पांच दिन का हो सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार से बुलाया गया है। शीतकालीन सत्र का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के कारण शीतकालीन सत्र की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन आज विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की जानकारी दी गई। और सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मनोज सिंह मंडावी बहुत ही होनहार थे। उनसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन विधि के विधान के आगे कुछ नहीं कर सकते। वे हमेशा आदिवासियों के हितों की आवाज बुलंद किया करते थे। अब उनकी सदन और क्षेत्र में में नहीं सुनाई देगी लेकिन उनके कार्यों की वजह से वह हमेशा याद रखे जाएंगे।

सिंह ने कहा दीपक पटेल का असमय चले जाना बहुत दुखद है। सदन में दिवंगत ओं को दी गई 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके अलावा आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय विशेष सत्र में आरक्षण से जुड़े विधेयक रखे जाएंगे। राज्य में इस समय आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है और सरकार इस मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने में लगी हुई है। गौरतलब है कि पिछले माह 24 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक में एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था में प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। इसी प्रस्ताव को विधानसभा में विधेयक के रूप में पारित कराया जाएगा।