Home प्रदेश Gujarat Assembly Elections: ‘बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं करें मतदान’, वोटिंग...

Gujarat Assembly Elections: ‘बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं करें मतदान’, वोटिंग से पहले पीएम मोदी और अमित शाह की अपील

0

Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह आज अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

Gujarat Assembly Elections:गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य की 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. वहीं, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम भी वोट डालेंगे. वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने से पहले पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, दूसरे चरण में आज मतदान होने वाला है. मैं आग्रह करता हूं कि सभी लोग, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचे. उन्होंने ये भी बताया कि वो सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालने जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जनता से वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील की है. अमित शाह ने ट्वीट किया, आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है. अमित शाह नारणपुर में नगर निगम के एक कार्यालय में बने मतदान केंद्र में अपना मत डालेंगे.

इस बार कुछ अलग और अद्भुत करें- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जनता से अपील की है. उन्होंने कहा, ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है. दशकों बाद आया एक बहुत बड़ा मौक़ा है. भविष्य की तरफ़ देखते हुए गुजरात की उन्नति का वोट ज़रूर देकर आएं, इस बार कुछ अलग और अद्भुत करके आएं.

पीएम मोदी नें मां का लिया आर्शीवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के रानिप इलाके में मतदान केंद्र में अपना वोट डालेंगे. इससे पहले, रविवार (4 दिसंबर) की शाम को पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मुलाकात की और उनसे आर्शीवाद लिया. पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट अपनी मां के साथ गुजारे जिसके बाद वो वहां से बीजेपी मुख्यालय कमलम के लिए रवाना हुए. यहां, अमित शाह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया.