Home विदेश Morgan Stanley Layoffs: पेप्सिको के बाद अब मॉर्गन स्टेनली भी करेगी कर्मचारियों...

Morgan Stanley Layoffs: पेप्सिको के बाद अब मॉर्गन स्टेनली भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, 1600 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार!

0

Layoffs 2022: अमेरिका में मंदी की आशंका लगातार बढ़ रही है. इस कारण देश की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसमें ट्विटर, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.

Morgan Stanley Layoffs 2022: अमेरिका में मंदी का असर दिखने लगा है. पिछले कुछ वक्त में कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon), पेप्सिको (Pepsico) आदि जैसी कई कंपनियों ने अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी की है. अब इस लिस्ट में फाइनेंशियल कंपनी मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley Layoffs 2022) का नाम भी जुड़ गया है.

इतने कर्मचारियों की होगी छंटनी

मंगलवार के दिन यानी 6 दिसंबर 2022 को कंपनी ने अपने 2 फीसदी स्टाफ यानी करीब 1600 इंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. New York Times में छपी रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन स्टेनली की इस छंटनी (Morgan Stanley Layoffs) का असर इसमें काम करने वाले बाकी 82,000 कर्मचारियों पर भी पड़ेगा. समाचार एजेंसी रायटर्स से बात करते हुए James Gorman ने कहा कि हमने बहुत सोच-विचार के बाद बहुत कम कर्मचारियों की छंटनी की है.

पेप्सिको ने किया 100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

इससे पहले दुनिया की बड़ी बेवरेज कंपनी पेप्सिको ने भी ने भी अपने 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेप्सिको ने पेप्सिको नॉर्थ अमेरिकी स्नैक और बेवरेजेस डिवीजन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन दोनों डिवीजन में 100 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई है. आपको बता दें कि पेप्सिको चिप्स, क्वेकर ऑट्स, डोरिटोस और कोल्ड ड्रिंक जैसी कई चीजें बनाती है.

कई कंपनी ने की छंटनी

आपको बता दें कि अमेरिका में मंदी की आशंका लगातार बढ़ रही है. इस कारण देश की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसमें ट्विटर, अमेजन, मेटा, माइक्रोस्फॉट आदि जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन छंटनियों से आने वाले वक्त में दुनियाभर में नौकरी का संकट देखा जा सकता है.