Home छत्तीसगढ़ ग्रामीण वेशभूषा में जवानों की गाड़ी रोककर बातों में उलझाया, फिर रायफल...

ग्रामीण वेशभूषा में जवानों की गाड़ी रोककर बातों में उलझाया, फिर रायफल लेकर फरार हुए नक्सली

0

Naxalites ran away with the rifles of the soldiers: जिले अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में तैनात हुए थे। इससे ड्यूटी कर रहे सीएएफ के जवान का रायफल लेकर बाजार स्थल से नक्सली फरार हो गए। इससे मामले की जांच ओरछा पुलिस जुट गई है।

Naxalites ran away with the rifles of the soldiers: जिले अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में तैनात हुए थे। इससे ड्यूटी कर रहे सीएएफ के जवान का रायफल लेकर बाजार स्थल से नक्सली फरार हो गए। इससे मामले की जांच ओरछा पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले के अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में बुधवार को साप्ताहिक बाजार संचालन होता है। इससे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की जाती है। इससे ओरछा साप्ताहिक बाजार होने के चलते बुधवार को सीएएफ 16 वी वाहिनी एव जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ओरछा थाना से सर्चिंग के लिए गुदाडी गांव के लिए रवाना हुई थी।

बातों में उलझाकर रखा
इस सर्चिंग के लौटते समय ओरछा साप्ताहिक बाजार स्थल के पास नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम के 2-3 सदस्य ग्रामीण वेशभूषा जवान को रोककर उसको अपनी बातों में उलझाकर रायफल छीनकर भाग खड़े हुए। इससे अन्य जवान रायफल छीनकर भाग रहे नक्सली सदस्य कोई कार्यवाही कर पाते पास में अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति होने के चलते फायर नहीं खोल पाए। इससे रायफल लेकर भाग निकले नक्सलियों की तलाश के लिए डीआरजी एव सीएएफ की टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है। इस मामले की पुष्टि एएसपी नक्सल ऑप्स पुष्कर शर्मा ने की है।