Home छत्तीसगढ़ रायपुर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की मेजबानी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच...

रायपुर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की मेजबानी, भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला

0

सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि वनडे मैच (IND vs NZ Match in raipur) से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी की जाएगी।

तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी 2023 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा।इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन समेत भारत-न्यूजीलैंड के सभी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर आएंगे। सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि वनडे मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी की जाएगी। मेजबानी देने के लिए सीएससीएस ने बीसीसीआई का आभार जताया है।

आईपीएल और घरेलू मैचों के सफल आयोजन का फल

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सभी अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करता है और देश का तीसरा सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। सीएससीएस को 2013 में पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली थी, जिसका सफल आयोजन किया गया था। इसके बाद वर्ष 2016 में बीसीसीआई ने पूर्ण मान्यता मिली। यहां लगातार बीसीसीआई के घरेलू मैचों की सफल आयोजन हो रहे हैं। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी रायपुर को सौंपी है।

एक नजर स्टेडियम पर
देश का तीसरे नंबर का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला मैदान, 50000 दर्शन क्षमता, 10 क्रिकेट पिच हैं मैदान में , 120 करोड़ लागत से तैयार, सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध

आईपीएल समेत कई मैच हो चुके

आईपीएल 2013 : दो मैच (बेस्ट पिच का अवॉर्ड मिल चुका) अब तक 06 आईपीएल मैच हो चुके यहां

वर्ष 2014: बीसीसीआई टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच

8 कुल टी-20 मैच ( चैंपियंस लीग के मैच) हो चुके यहां के स्टेडियम में

रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज के पहले और दूसरे संस्करण के मैचों का सफल आयोजन