Home राजनीति 2024 में विशाखापट्टनम से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीबीआई अधिकारी

2024 में विशाखापट्टनम से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीबीआई अधिकारी

0

विशाखापट्टनम: दो राज्यों में विधानसभा चुनाव अभी खत्म ही हुए हैं और अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का रंग अभी से जमने लगा है। जी हाँ, आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक वीवी लक्ष्मीनारायण घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में विशाखापट्टनम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”विशाखापट्टनम के लोगों ने उन्हें इतना प्यार, और सम्मान दिया है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ना मेरी जिम्मेदारी है।”

इसी के साथ लक्ष्मीनारायण ने कहा कि, ‘आगामी चुनाव को लेकर वह जल्द ही अपना घोषणापत्र भी जारी करेंगे।’ आपको बता दें कि लक्ष्मीनारायण ने कहा, ”मेरे पास अभी सिर्फ निर्दलीय चुनाव लड़ने का विकल्प है। हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया।” इसी के साथ उन्होंने कहा, ”मैं जो करना चाहता हूं, अगर कोई पार्टी उसका समर्थन करती है तो चुनाव को लेकर हम आगे चर्चा कर सकते हैं।”

आप सभी को बता दें, लक्ष्मीनारायण ने 2019 में जन सेना पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। तब लोक सत्ता पार्टी के संस्थापक नागभैरव जय प्रकाश नारायण और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और तेलंगाना प्रजाला पार्टी के नेता बी चंद्र कुमार ने उन्हें अपना समर्थन दिया था।