Home राजनीति ‘जंगलराज से लड़ने वालों का स्वागत है’, BJP नेता का आया बड़ा...

‘जंगलराज से लड़ने वालों का स्वागत है’, BJP नेता का आया बड़ा बयान

0

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्राप्त हुई जीत के पश्चात् भाजपा ने अब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नाराज नेताओं को भड़काना आरम्भ कर दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जंगलराज के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले जनता दल यूनाइटेड नेताओं का बीजेपी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि जंगलराज की लड़ाई लड़ने वाले नेता आज उन्हीं लोगों (राजद) के साथ हैं, जो बिहार में 2005 के पहले सत्ता में थे।

शुक्रवार को पटना में मीाडिया से चर्चा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल ने कहा कि वे बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए जंगलराज की लड़ाई लड़ने वालों को बीजेपी में आने के लिए आमंत्रित करते हैं। ऐसे नेता भले ही हार मान चुके हैं मगर जनता नहीं झुकने वाली है। कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत के लिए बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जायसवाल ने कहा कि प्रभारी के तौर पर काम कर रहे पूर्व विधायक मनोज शर्मा, राजेश वर्मा, राजेंद्र सिंह, संजय सरावगी की मेहनत का यह परिणाम है।

संजय जासवाल ने कहा कि बिहार में जब NDA का शासन था तब 2 लाख 34 हजार नौकरियां तय हो गई थीं। उसमें 1 लाख 15 हजार अध्यापकों की नियुक्ति को सरकार तैयार थी। उक्त नौकरियों का जल्द ऐलान नहीं किया गया तो 13 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में भाजपा नीतीश सरकार के सभी कदमों का विरोध करेगी। ऐसे में विधानसभा में भारी हंगामे के आसार हैं। कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत से भाजपा का खेमा गदगद है। प्रदेश भाजपा से लेकर प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक, सभी ने इसे बिहार में परिवर्तन के संकेत के तौर पर माना है। नड्डा का कहना है कि आगामी चुनाव में भी भाजपा इसी प्रकार महागठबंधन सरकार के खिलाफ जीत दर्ज करती जाएगी।