Home समाचार Suniel Shetty: ये बॉलीवुड एक्टर बना 128 सेक्स वर्कर्स का मसीहा, सालों...

Suniel Shetty: ये बॉलीवुड एक्टर बना 128 सेक्स वर्कर्स का मसीहा, सालों तक दुनिया को नहीं लगने दी अपने इस काम की भनक

0

Suniel Shetty Saved Women from Prostitution: नेकी कर दरिया में डाल जैसी कहावतें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पर एकदम फिट बैठती हैं. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Movies) बड़े पर्दे पर तो एक हीरो हैं ही लेकिन असल जिंदगी के उनके कारनामे किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं.

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty New Film) ने सालों पहले एक नहीं दो नहीं बल्कि 128 लड़कियों को जिस्म के धंधे से बचाकर उनके घर पहुंचाया था. मजेदार बात ये है कि एक्टर ने इतना बड़ा काम किया लेकिन सालों तक इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी.

128 सेक्स वर्कर्स के लिए मसीहा बने थे सुनील शेट्टी

1996 में कमाठीपुरा से करीब 450 सेक्स वर्कर्स को जिस्मफरोशी के धंधे से निकाला गया था. इनमें से 128 लड़कियां नेपाल की थीं लेकिन नेपाल सरकार ने उन लड़कियों को अपनाने से मना कर दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, तब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Helped 128 Women) एक मसीहा की तरह सामने आए और उन्होंने जी-जान लगाकर अपने पैसे पर फ्लाइट की टिकट कराकर उन 128 लड़कियों को सिर्फ नेपाल ही नहीं पहुंचाया बल्कि इस बात का ध्यान रखा कि सभी लोग अपने घर पहुंच जाएं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था यह बात सामने आएगी तो उन लड़कियों के लिए मुसीबत हो जाएगी.

घटना पर बन सकती है फिल्म!

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Movies) ने एक इंटरव्यू में इस अच्छे और समाज सुधारने वाले काम का पूरा क्रेडिट तक लेने से मना कर दिया था. एक्टर का कहना था इसमें उनके अलावा कई लोगों की मेहनत थी. एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में घटना का जिक्र करते हुए कहा था, इस घटना पर पूरी एक फिल्म बनाई जा सकती है.