Home समाचार आज जरूर निपटा लें अपने ये 4 काम, वरना देना पड़ेगा भारी...

आज जरूर निपटा लें अपने ये 4 काम, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना और होगा बड़ा नुकसान

0

31st December 2022: आज पुराने साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर है। कल से नया साल 1 जनवरी 2023 शुरू होने वाला है। नए साल की शुरुआत से पहले इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी काम जरूर निपटा ले।

वरना नए साल की शुरुआत में ही परेशानी होने लगेगी। यहां आपको बता रहे है कि आपके आज कौनसे काम निपटाने जरूरी हैं। अगर आप आज ये काम कर लेंगे तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा। स्पेशल एफडी में पैसा आज लगाने से मोटा मुनाफा मिलेगा।

गाड़ी की बुकिंग आज कराने से कुछ कम रेट में मिल जाएगी। साथ ही ITR फाइलिंग का काम आज निपटा लें। आज ही बुक कर लें गाड़ी 1 जनवरी 2023 से गाड़ियों की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएंगी। नए साल में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, KIA इंडिया और एमजी मोटर अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली है।

अगर आप इन कंपनियो की गाड़ी खरीदने का प्लान काफी समय से कर रहे हैं, तो आज ही बुकिंग करा लें या खरीद लें, ताकि पुराने रेट पर गाड़ी खरीद सकें। इससे आपको रेट थोड़ा कम मिलेगा। साथ ही ईयर एंड का डिस्काउंट उठाना गाड़ी खरीदते समय न भूलें। ITR रिटर्न आज ही फाइल कर दें अगर आज भारी जुर्माने या पेनाल्टी से बचना चाहते हैं तो अपनी पुरानी ITR आज भर दें।

पिछले वित्त वर्ष 2021-22 यानी एसेसमेंट वर्ष 2022-23 का आईटीआर अभी तक फाइल नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले निपटा लें। ध्यान दें कि ऐसे इंडिविजुअल्स जो 31 जुलाई 2022 की डेडलाइन तक आईटीआर फाइल नहीं कर सके हैं, वे अब बिलेटेड आईटीआर ही भर सकते हैं। अगर आप इससे चूक गए तो यह बहुत भारी पड़ सकता है क्योंकि फिर नए साल में आपको पेनाल्टी देनी होगी। बदल जाएंगे बैंक लॉकर से जुड़े नियम 1 जनवरी से सभी बैंकों के बैंक लॉकर से जुड़े नियम बदल जाएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी प्रमुख बैंक 1 जनवरी 2023 से पहले अपने बैंक लॉकर होल्डर्स के लिए एग्रीमेंट जारी करने के लिए कहा है। RBI के नए नियमों के अनुसार बैंक तय करेंगे कि उनके लॉकर समझौतों में कोई गलत नियम या शर्तें शामिल न हों। बैंक अपने मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ भी एग्रीमेंट को रिन्यू करेगा। अगर आपका भी बैंक लॉकर है तो तुरंत अपनी ब्रांच में जाकर नए नियमों के बारें मे बात कर लें।

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशल एफडी शुरू की थी, जिसका फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है। इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने 444 दिन और 555 दिनों की 2 FD निकाली थी, जिसमें ग्राहकों क्रमश: 5.75 फीसदी और 6 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम का फायदा ग्राहक आज 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं।