PM Kisan Scheme: देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi scheme) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जनवरी महीने के पहले हफ्ते में ही 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से अबतक 12 किस्तों का पैसे ट्रांसफर किया जा चुका है.
करोड़ों किसानों को मिला है 12 किस्तों का फायदा
आपको बता दें 12 किस्तों का फायदा अब तक करीब 8.42 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिला है. देशभर में इस सम 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे हैं.
पिछले साल 1 जनवरी को ट्रांसफर किया था पैसा
पिछले पैटर्न को देखें तो 1 जनवरी 2022 को पीएम मोदी ने दोपहर में 12:30 बजे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिछले साल पीएम मोदी ने पैसा ट्रांसफर किया था. इसके तहत करीब 10 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी
चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस-
>> आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
>> इसके बाद में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें.
>> अब आप यहां पर बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
>> आपको यहां पर ई-केवाईसी और लैंड की पूरी जानकारी देनी होगी.
>> अगर स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.