Home समाचार पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10...

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर

0

Petrol Diesel Price : सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। रोजाना की तरह सुबह 6 बजे जारी होने वाले नए रेट के मुताबिक आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है।

वही, सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

वहीं, क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 74.11 डॉलर प्रति बैरल पर है। जबकि,अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में 232वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

लग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

चुनाव खत्म होते ही इस राज्य मे डीजल हुआ महंगा, 85 रुपये के पार पहुंचा भाव

मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89

बजट उम्मीद: पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स की दरों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, क्या सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26

फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68