Home समाचार Corona virus/ Covid-19 Update: कोरोना के 140 नए केस आए सामने, तीन...

Corona virus/ Covid-19 Update: कोरोना के 140 नए केस आए सामने, तीन लोगों की मौत, प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

0

Corona virus/ Covid-19 Update: कोरोना महामारी से चीन में जहां हाहाकार मचा है। पिछले कुछ दिनों से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं भारत में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। कोरोना के मोर्चो पर आज भी भारत के लिए राहत की खबर है।

वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 140 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण तीन लोगों की मौत की खबर हैं।

नमें मेघालय में 1 और गुजरात में दो कोरोना मरीजों की मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए थे जबकि दो लोगों की मौत की खबर आई। यानी कल के मुकाबले आज कोरोना के 9 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।