Home समाचार शराब घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतरी दिल्ली BJP, AAP के खिलाफ...

शराब घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतरी दिल्ली BJP, AAP के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

दिल्ली में आज कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई शराब नीति में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

कथित आबकारी घोटाले मामले के सभी आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट में विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अमित अरोड़ा के नाम शामिल हैं. ईडी ने चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है.

एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल चल रही है.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब पॉलिसी लेकर आई थी. इस पॉलिसी के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंट रेट पर शराब बेच रहे थे. वहीं, कई जगहों पर तो एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी.

आबकारी पॉलिसी 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या तकरीबन 650 पहुंच गई थी. जांच एजेंसी ने नई शराब पॉलिसी में घोटाला होने की बात कही थी.

इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने आबकारी पॉलिसी 2021-22 को वापस ले लिया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ा खुलासा किया है. ईडी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने कथित शराब घोटाले से मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव प्रचार में किया था.

आरोपों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि नई शराब नीति में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार किया है. आज इसी को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतर आई है.

दिल्ली आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रही है.