Home समाचार Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड का क्या था पूरा सीक्वेंस,...

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड का क्या था पूरा सीक्वेंस, अब तक पुलिस को मिली ये जानकारी- 10 बड़ी बातें

0

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस लगातार सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. इसके लिए आरोपी साहिल गहलोत को अलग-अलग जगहों पर ले जाया जा रहा है.

पुलिस साहिल गहलोत को साथ लेकर सुबह से जांच में जुटी है. साहिल को कश्मीरी गेट उस जगह भी लेकर जाया गया है जहां उसने गाड़ी में निक्की की हत्या की. उस जगह के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. आइए जानते हैं अब तक की जांच की 10 बड़ी बातें…

  1. पुलिस निजामुद्दीन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन भी साहिल को लेकर जाएगी. जहां वो निक्की को उस दिन लेकर गया था. पूरा सीक्वेंस कनेक्ट किया जा रहा है. जिससे निक्की की हत्या की सही जगह और समय का पता चल सके.
  2. सूत्रों के मुताबिक साहिल 9 फरवरी की रात तकरीबन 1:30 बजे निकी यादव के घर पहुंचा. कुछ घंटे निक्की के घर पर रुकने के बाद साहिल और निक्की सुबह 6:00 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए निकल गए थे. निकी यादव की निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 7:30 बजे की गोवा जाने की ट्रेन की टिकट थी, लेकिन साहिल की टिकट कंफर्म ना होने के कारण दोनों ने उत्तराखंड जाने का प्लान बनाया.
  3. उत्तराखंड जाने के लिए साहिल और निक्की आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे. जहां इन्हें पता चला कि उत्तराखंड जाने की बस कश्मीरी गेट बस अड्डे से मिलेगी. इसके बाद साहिल आनंद विहार से दिलशाद गार्डन जाने वाले रूट पर निकी के साथ निकला. साहिल ने निगमबोध घाट के मेन गेट से तकरीबन 20 मीटर पहले अपनी गाड़ी रोकी जहां पर साहिल और निक्की के बीच जमकर बहस हुई.
  4. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक दरअसल दोनों की बहस के दौरान निक्की साहिल और उसके घर वालों को भला बुरा कह रही थी, जो वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और फिर साहिल ने निक्की की हत्या डाटा केबल से गला घोटकर कर दी.
  5. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निक्की की हत्या करने के बाद साहिल ने निक्की की सीट बेल्ट लगाई. उसके बाद निक्की के फोन का सारा डाटा डिलीट किया और फिर निगमबोध घाट के फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर मजनू का टीला बुराड़ी बाईपास मधुबन चौक पश्चिम विहार से जनकपुरी होते हुए मित्राऊ गांव के अपने ढाबे पर पहुंच गया.
  6. पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिल भी निकी यादव से शादी करना चाहता था लेकिन साहिल और निक्की के रिश्ते से साहिल के घर वाले खुश नहीं थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि साहिल के घर वाले निक्की की जगह उसकी शादी अपनी पसंद की लड़की से करने का दबाव बना रहे थे.
  7. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक साहिल निक्की को मारना नहीं चाहता था लेकिन जब निक्की ने साहिल और उसके परिवार वालों को भला बुरा कहा तो वह गुस्से में आ गया और उसने गुस्से में आकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक निक्की की हत्या के 2 दिन बाद तक जब निक्की के परिवार वालों की निक्की से बात नहीं हुई तो निक्की के पिता ने दोनों के किसी दोस्त से साहिल का नंबर लिया और उसे फोन किया.
  8. निक्की के पिता ने इस दौरान साहिल से दो बार फोन पर बात की और अपनी बेटी के बारे में पूछा. सूत्रों के मुताबिक साहिल ने निक्की के पिता को यह कहा कि निक्की कहीं घूमने गई है कहां घूमने गई है वह उसे नहीं पता. जब निक्की के पिता ने साहिल से पूछा कि तुम उसके साथ क्यों नहीं गए तो साहिल ने निक्की के पिता को कहा कि उसकी शादी है इसी कारण वह उसके साथ घूमने नहीं गया.
  9. सूत्रों के मुताबिक निक्की यादव का फोन साहिल के पास से क्राइम ब्रांच ने बरामद किया है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक साहिल की शादी के दौरान निक्की का फोन साहिल की जेब में ही था. दरअसल साहिल शादी के बाद निकी केशव को ढाबे में रखे फ्रिज से निकालकर किसी बड़े बैग में डाल कर अपने गांव से कहीं दूर फेंक कर डिस्पोज करना चाहता था.
  10. इससे पहले साहिल निक्की के शव को डिस्पोज करता निक्की और साहिल के एक कॉमन फ्रेंड साहिल की बॉडी लैंग्वेज और घबराया हुआ चेहरा देखकर उस पर शक हुआ, जिसके बाद निक्की साहिल के उस दोस्त ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और दोनों के बीच शादी को लेकर चल रहे विवाद और साहिल के ऊपर उसके शक की जानकारी पुलिस को दी और इस तरह इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया.