Home समाचार Holi 2023: होली पर किन राशियों पर बरसेगा खुशियों का रंग और...

Holi 2023: होली पर किन राशियों पर बरसेगा खुशियों का रंग और किसे रहना होगा बुरी बलाओं से सावधान…

0

Holi 2023: हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार होली का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार 08 मार्च को मनाया जाएगा.

ज्योतिष के अनुसार इस बार होली के त्योहार पर कुछ ऐसी राशियां हैं जिनपर ग्रहों का बुरा प्रकोप रह सकता है. ज्योतिष गणना के अनुसार होली के दिन ग्रहों की चाल कुछ राशियों के लिए ठीक नहीं रहेगी.

ऐसे में कुछ राशियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.

कब खेली जाएगी होली ?

पंचांग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली समेत तमाम स्थानों पर होलिका दहन 07 मार्च 2023 को और रंगवाली होली 08 मार्च 2023 को खेली जाएगी. पंचांग के अनुसार इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च 2023 को सायंकाल 04:17 बजे से प्रारंभ होकर 07 मार्च 2023 को सायंकाल 06:09 बजे समाप्त होगी. ऐसे में होलिका दहन 07 मार्च 2023 के दिन होगा, जबकि रंगों वाली होली 08 मार्च 2023 को खेली जाएगी.

इन राशियों के लोग रहें सतर्कमेष – मेष राशि वालों के ऊपर राहु का प्रभाव रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार राहु को नशे, गलत काम और तनाव-चिंता आदि के साथ-साथ अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का कारक माना जाता है. इसलिए इन राशि वाले लोगों को इन आदतों से बच कर रहना चाहिए. इसके अलावा आप किसी भी वाद-विवाद में न पड़ें वरना नुकसान हो सकता है. इससे बचने के लिए आप भगवान शिव की आराधना करें और शिव चालीसा का पाठ करें.

वृषभ – वृषभ राशि वालों के ऊपर मंगल ग्रह का प्रकोप रहेगा. ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को उग्र ग्रह माना जाता है जो युद्ध और लड़ाई-झगड़े का कारक बनता है. वृभष राशि वालों को क्योंकि मंगल ग्रह प्रभावित कर रहा है इसलिए कोशिश करें कि आप किसी भी फालतू के लड़ाई-झगड़े से बचें. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इन राशियों के लिए हनुमान पूजा फायदेमंद साबित होगी.

तुला – तुला राशि वालों के ऊपर केतु ग्रह का प्रभाव रहेगा. इसके प्रभाव के कारण आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. इसके अलावा आप अहंकार से बचें क्योंकि ये आपकी सामाजिक छवि खराब कर सकता है. तुला वालों के लिए गणेश पूजा शुभ साबित होगी.

कुंभ – होली के दिन कुंभ राशि में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. बुध, सूर्य और शनि की युति के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. यदि आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी हो तो इसके प्रति कोई लापरवाही न करें. निगेटिव और गलत संगत से दूरी बनाकर रखें वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं. कुंभ वालों के लिए मां दुर्गा की पूजा लाभदायक साबित होगी.