–इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को गुरुवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7.04 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में भी ग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है.
–वैसे तो ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलिय घटना है लेकिन धार्मिक रूप से इसे शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह वह समय होता है जब सूर्य के ऊपर राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और सूरज ग्रसित हो जाता है.
–20 अप्रैल को लगने वाला ये ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका,सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और न्यूजीलैंड में दिखाई देगा.
–भारत में यह ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा. साल का पहला ग्रहण मेष राशि में और अश्विनी नक्षत्र में घटित होगा. इसलिए मेष राशि के जातकों पर इस ग्रहण का गहरा प्रभाव होगा.
–सूर्य ग्रहण के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ग्रहण के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को बहुत कठिनाई उठानी पड़ सकती है.
–सूर्य ग्रहण के दौरान इस राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे समय में आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट उठाने पड़ सकते हैं.
–मेष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण के दौरान करियर में भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस ग्रहण से लोगों को कामों के अशुभ फल मिलेंगे.
–इस राशि के जातकों के बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. ये सूर्य ग्रहण आपका मानसिक तनाव बढ़ा सकता है. बेहतर होगा कि इस समय आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.