Home समाचार Weather : 24 मार्च से होगी आफत वाली बारिश, बड़े नुकसान की...

Weather : 24 मार्च से होगी आफत वाली बारिश, बड़े नुकसान की आशंका, पढ़ें IMD का अपडेट!

0

मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 से 25 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में और 24 से 25 मार्च तक मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में आंधी, ओले और बारिश की संभावना है.


हालांकि इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही अभी और नुकसान होने की आशंका है.

आईएमडी ने मंगलवार (21 मार्च ) को कहा कि उत्तर.पश्चिम, मध्य प्रदेश, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बौछारें देखी गईं. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में अलग.अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई.

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 24 और 25 मार्च को देखने को मिलेगा.

दिल्ली में सोमवार को तीन घंटे में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग ने कहा कि यह पिछले तीन वर्षो में मार्च के महीने में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश है.

आईएमडी ने कुछ राज्यों और क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने एडवाइजरी में लोगों से खराब मौसम के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.