Home समाचार Gold Price: आज नवरात्रि के दूसरे दिन 59,000 रुपये को पार कर...

Gold Price: आज नवरात्रि के दूसरे दिन 59,000 रुपये को पार कर गया सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट!

0


Gold Silver Price Today 23 March 2023: 
आज नवरात्रि के दूसरे दिन सोने का भाव 59,000 रुपये को पार कर गया। गुरुवार को 10 ग्राम सोने के भाव में 555 रुपये चढ़कर 59,192 रुपये पर आ गया।

कल बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 58,637 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी के भाव में भी तेजी रही। चांदी का रेट 69,000 को पार कर गया है। 59,000 रुपये के ऊपर गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 23 मार्च को 59,192रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी तेजी रही। 22 कैरेट गोल्ड 507 रुपये चढ़कर 54,219 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें। IBJA पर सोने-चांदी का रेट IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव.. ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल23 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)22 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5919258637555
Gold 995 (23 कैरेट)5895558402553
Gold 916 (22 कैरेट)5421953712507
Gold 750 (18 कैरेट)4439443978416
Gold 585 ( 14 कैरेट)3462734303324
Silver 99969368 Rs/Kg68221 Rs/Kg1,147 Rs/Kg

गोल्ड का भाव – एक्सपर्ट की राय अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर कब तक आएगा।