Home धर्म - ज्योतिष जैन मंदिरों में गूंजेगें शान्तिनाथ के जयकारे 

जैन मंदिरों में गूंजेगें शान्तिनाथ के जयकारे 

0

विश्व शांति प्रदायक जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक गुरुवार को -मंदिरों में चढेगा निर्वाण लाडू 

कोटखावदा (विश्व परिवार)। विश्व शांति प्रदायक जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव गुरुवार, 18 मई को भक्ति भाव से मनाये जायेगें । इस मौके पर कस्बे सहित आसपास के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें तथा निर्वाणोत्सव मनाया जाएगा । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार प्रातः शांतिनाथ भगवान के जलाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किये जायेंगे ।तत्पश्चात विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए मंत्रोच्चार के साथ शांति धारा की जावेगी। अष्ट द्रव्य से पूजा करते हुए जन्म, तप  कल्याणक के अर्घ्य चढाये जायेगे।तत्पश्चात निर्वाणोत्सव मनाया जायेगा जिसमें निर्वाण काण्ड भाषा के वाचन पश्चात मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य एवं निर्वाण लाडू चढाया जायेगा । महाआरती के बाद समापन होगा । इस मौके पर कई मंदिरों में मण्डल पर संगीतमय श्री 1008 शांति नाथ पूजा विधान किये जायेंगे। 

इस मौके पर कोटखावदा के बडा बास स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र  में अध्यक्ष महावीर गंगवाल एवं मंत्री दीपक वैद के नेतृत्व में प्रातः 7.30 बजे  अभिषेक, शांतिधारा के बाद निर्वाण लाडू चढाया जायेगा। श्री जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा, अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापूगांव, चाकसू के आदीश्वरधाम, रुपाहेडी कलां, काशीपुरा , निमोडिया,दनाऊं कला, महादेवपुरा सहित आसपास के दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाकर निर्वाण लाडू चढाया जायेगा । श्री जैन के मुताबिक शुक्रवार , 19 मई को जैन धर्मावलंबियों द्वारा जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर भगवान अजितनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया जावेगा ।