Home धर्म - ज्योतिष प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार शास्त्री मेरठ संभाग के संयोजक मनोनीत

प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार शास्त्री मेरठ संभाग के संयोजक मनोनीत

0

जयपुर (विश्व परिवार)। जैन पत्रकार महासंघ द्वारा प्रतिष्ठाचार्य विजयकुमार शास्त्री को मेरठ सम्भाग का संयोजक मनोनीत किया गया है । जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया एवं महामंत्री उदयभान जैन जयपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के आजीवन सदस्य श्री दिगंबर जैन त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप हस्तिनापुर के मंत्री, अनेकों राष्ट्रीय संस्थाओं के पदाधिकारी, तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री , सम्यक ज्ञान मासिक जैन धार्मिक पत्रिका के संपादक प्रतिष्ठाचार्य श्रीमान विजय कुमार जैन हस्तिनापुर  को जैन पत्रकार महासंघ मेरठ मंडल (बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ जिला) के संभागीय संयोजक पद पर  मनोनीत किया गया है ।  

ज्ञातव्य हो कि जैन पत्रकार महासंघ संपूर्ण भारत वर्ष के जैन पत्रकारों ,विद्वानों, लेखकों ,संपादकों की रजिस्टर्ड संस्था है। उक्त संस्था भारतवर्ष में कार्यरत सभी जैन संपादकों, पत्रकारों, लेखकों व विद्वानों के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहती है। श्री विजय जी के मेरठ संभाग संयोजक बनने पर देश की संपूर्ण जैन समाज ,विद्वानों व पत्रकारों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुये बधाइयां प्रेषित की हैं।