Home धर्म - ज्योतिष श्री शांतिनाथ जिनालय मैं भगवान शांतिनाथ की वंदना आचार्य विशुद्ध सागर महाराज...

श्री शांतिनाथ जिनालय मैं भगवान शांतिनाथ की वंदना आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने की

0

भोपाल – आचार्य विशुद्ध सागर महाराज संघ सहित श्री शांतिनाथ जिनालय जैन नगर लालघाटी मैं पहुंचे यहां मूलनायक भगवान शांतिनाथ की वंदना की पूज्य आचार्य श्री द्वारा ही महा तीर्थं श्री सम्मेद शिखरजी पंचकल्याणक  में भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई थी इस मौके पर मंदिर समिति केअजय ज्योतिष निर्मल टीआई पंकज इंजीनियर सुनील पब्लिशर मनोज  बबलू  विनोद जैन सौरभ इंजीनियर सहित अनेक लोग मौजूद थे 

टी टी नगर जैन मंदिर में अभिषेक 

आचार्य विहर्ष सागर जी  के  सानिध्य में टी टी नगर मंदिर में प्रभु महावीर का अभिषेक पूजा अर्चना की गई मंदिर समिति के अध्यक्ष अमर जैन महेश बारी सुरेंद्र जैन संदीप जैन  सहित अनेक धर्मावलंबियों ने अनुष्ठान किए प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया आचार्य विहर्ष सागर महाराज संघ सहित पद विहार कर मंगलवारा मंदिर पहुंचे यह समाज के लोगों ने पाद प्रक्षालन कर अगवानी की आचार्य श्री ने मुलनायक भगवान चंद्रप्रभु के दर्शन किए आशीर्वचन में आचार्य श्री ने कहा संयम मय जीवन ही जीवन में आध्यात्मिक सुगंध बिखेरता है संयम रहित जीवन बिना ब्रेक की गाड़ी के समान है