Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शाहगढ़ क्षेत्र से संदीप जैन जीएसटी कमिश्नर व इसी क्षेत्र का बेटा...

शाहगढ़ क्षेत्र से संदीप जैन जीएसटी कमिश्नर व इसी क्षेत्र का बेटा आयुष बना डिप्टी कलेक्टर 

0

शाहगढ़ – शाहगढ क्षेत्र में खुशियों को सौगात आई जब एमपी पीएससी का रिजल्ट आया और इसी क्षेत्र के अमरमऊ गांव में खुशियों की सौगात लेकर आया। संदीप कुमार जैन ने पीएससी चयनित होने पर उन्होंने जिले का मान बढ़ाया है। संदीप जैन को जीएसटी कमिश्नर के पद पर चयनित किया गया है ।

एक परिचय 

उनके पिता सूरज का निधन हो गया था मां श्रीमती माया जैन एक कुशल ग्रहणी है, इसके अलावा बड़ा भाई और एक छोटी बहिन है जिसे 12वीं मेरिट सूची में शामिल होने पर मुख्यमंत्री से लेपटॉप मिल रहा है । सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र के अमरमऊ गांव के पूर्व सरपंच हुकम चंद जैन के भतीजे  संदीप जैन ने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती ज्ञान मंदिर में उनसे प्राप्त की और लघु सम्मेद शिखर स्थित सिद्धायत्न में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद मैं 11वीं और 12वीं में पढ़ने के लिए जयपुर के जैन सस्थान में पढ़ाई की। इसके बाद अपने मां श्रीमती माया जैन से प्रेरणा लेकर इंदौर में सिविल सेवा के लिए तैयारी करने लगे।संदीप ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता बड़े भाई और परिवार को दिया है।

मड़देवरा का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर 

इसी क्षेत्र के शाहगढ़ से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मड़देवरा के आयुष जैन पहली बार में के प्रयास में 13वींं  रैंक हासिल की और डिप्टी कलेक्टर बने। उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर पूरी तैयारी से  सफलता हासिल की। 

एक परिचय आयुष जैन 

आयुष के पिता श्री भागचंद जैन बीच निगम में कार्यरत हैं मां श्रीमती आशा जैन कुशल ग्रहणी है। छोटी बहन आयुषी जैन  कृषि उपज मंडी में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। और वर्तमान निवास नेहा नगर सागर है । तहसील प्रेस क्लब ने किया पीएससी चयनित प्रतिभाओं का सम्मान पिछले 10 वर्षों से तहसील प्रेस क्लब के तत्वावधान में  बंडा विधानसभा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रही है। आज शाहगढ़ क्षेत्र के पीएससी चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया । प्रतिभा सम्मान सम्मान समिति के निदेशक पं. अशोक तिवारी ,अध्यक्ष प्रकाश जैन अदावन पत्रकार ,संयोजक मनीष विद्यार्थी ने सम्मान किया।