Home धर्म - ज्योतिष अजमेर के बोहरा बंधुओं मनन जैन बोहरा, कथन जैन बोहरा का हुआ ...

अजमेर के बोहरा बंधुओं मनन जैन बोहरा, कथन जैन बोहरा का हुआ  नीट में चयन अब डॉक्टर बनकर करेंगे समाज और राष्ट्र की सेवा

0

अजमेर – अजमेर के परम गुरु भक्त भजन गायक संदीप बोहरा जिनसे संपूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज परिचित है । इनके दोनो के चयन ने न सिर्फ बोहरा परिवार, न की अजमेर शहर, अपितु समस्त जैन समाज हर्षित है । दोनों बालक मनन जैन कथन जैन नै नीट की परीक्षा सफलता प्राप्त की । इस परीक्षा में सफल होना इसलिए गौरव की बात है क्योंकि इस परीक्षा में 22 लाख बच्चे बैठते हैं। दोनों भाइयों के नीट में चयन होना बड़े गर्व का विषय है। देखने में आता है जैन समाज के अधिकतर बच्चे मेडिकल लाइन में जाने से परहेज रखते हैं अक्सर जैन बच्चे सीए एमबीए आईआईटी आदि कंपटीशन परीक्षाओं में अपने आप को लगा देते हैं। लेकिन अजमेर के दोनों बंधुओं ने मेडिकल क्षेत्र में अपना प्रवेश कराकर जैन समाज को गौरवान्वित किया है । मनन जैन कथन जैन भी अपने पिता संदीप बोहरा की तरह ही गुरु भक्ति में भी आगे रहते हैं और साधुओं की सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटते। 

मनन जैन कथन जैन दोनों ने अपनी शिक्षा अजमेर में ही सिद्धम अकैडमी में प्राप्त की जहां संपूर्ण वातावरण जैन पद्धति पर था दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दिगंबर संतों एवं शिक्षा गुरु सिद्धार्थ जैन नवनीत जैन को दिया। आपको बता दे की यह  संदीप बोहरा जी के परिवार में बड़े हर्ष का विषय है।साथ में पूरा परिवार अभी अजमेर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर  महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर  महाराज एवं सद्भाव सागर जी महाराज के पावन चतुर्मास की तैयारियों में लगे हुए हैं। संदीप बोहरा एवम उनके परिवार को सभी संतो की विशेष आशीष प्राप्त है। यू कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है यह बोहरा परिवार की गुरु भक्ति का प्रतिफल है। जो उन्हे एक निधि के रूप में प्राप्त हुआ। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है यह इस बात का द्योतक है यही कहा जाएगा कि नेक इरादे वाले ही अपनी मंजिल को पा पाते हैं । दिल के गहन तल से इन दोनों बोहरा परिवार के रत्नों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह दोनों संत सेवा के साथ समाज की सेवा में भी सक्रिय रहकर बुलंदियों का शिखर प्राप्त करें।