Home धर्म - ज्योतिष दिगम्बर जैन आचार्य चैत्य सागर महाराज एवं आचार्य सौरभ सागर महाराज को...

दिगम्बर जैन आचार्य चैत्य सागर महाराज एवं आचार्य सौरभ सागर महाराज को जैन बन्धुओं ने जयपुर के लिए किया श्रीफल भेंट 

0

जयपुर – आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज एवं आचार्य श्री सौरभ सागर महाराज को जयपुर आगमन के लिए जयपुर के गणमान्य जैन बन्धुओं ने श्री फल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आगरा रोड पर भण्डाना स्कूल में आचार्य श्री चैत्य सागर महाराज ससंघ तथा दौसा के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज से श्री फल भेट किया आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जयपुर आगमन एवं चातुर्मास हेतु निवेदन किया । इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष एवं श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान जैन सभा जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष  पदम चन्द बिलाला एवं बैंकर्स फोरम के कार्याध्यक्ष भाग चन्द जैन मित्रपुरा वाले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।

राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर महाराज का चातुर्मास श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा में होगा तथा आचार्य श्री सौरभ सागर महाराज का जयपुर में प्रतापनगर सैक्टर 8 के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में इस वर्ष का चातुर्मास होगा। आचार्य श्री सौरभ सागर महाराज का जयपुर में भट्टारक जी की नसियां में रविवार 25 जून को मंगल प्रवेश होना संभावित है।