Home धर्म - ज्योतिष रामगंज मंडी के भक्तों को चंद्र गिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में निर्यापक श्रमण...

रामगंज मंडी के भक्तों को चंद्र गिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में निर्यापक श्रमण मुनिश्री प्रसादसागर महाराज की मंगल आहारचर्या व चरण वंदना का मिला पुण्य लाभ

0

रामगंजमंडी – विश्व वंदनीय आचार्य श्री विद्यासागर महाराज चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में विराजमान है उन्हीं की सेवा में रामगंज मंडी के धर्मनिष्ट व्यक्तित्व परिवार श्रीमान सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया दोतड़ावाले एवं ब्रह्मचारिणी रीना दीदी विगत 10 दिनों से वही गुरुदेव की समिति में रहकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं । वही रामगंजमंडी के ही निलेश कुमार जैन, दिव्यांश जैन, गविक जैन और मोड़क के मीनू जैन, अक्षत जैन भी गुरुदेव का आशीष लेने वह धर्म लाभ प्राप्त करने चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में ही रहकर पुण्य लाभ ले रहे हैं ।

   शनिवार की पावन बेला में इन्हें वह पुण्य प्राप्त हुआ जो सचमुच महा-पुण्य का अवसर कहा जा सकता है आज इनको पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री 108 प्रसाद सागर महाराज की आहार चर्या चरण वंदना का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ। इनके चेहरे की खुशी साफ बयां कर रही थी और मन में एक अलग ही संतुष्टि का वातावरण दिख रहा था । रामगंजमंडी नगर से लगभग 1000 किलोमीटर दूर जाकर संत सेवा में अपनी सहभागिता देना एक बहुत बड़ी बात है। जैसे ही यह सूचना रामगंजमंडी नगर में मिली सभी रामगंजमंडी वासियों के मन में एक अलग ही उल्लास देखने को मिला । 

  इनके मन के यही भाव थे 

  जिनके दर्शन से खिल उठे हैं पुलकित नयन

  हे मुनि श्री आपको कोटि-कोटि नमन