Home छत्तीसगढ़ विधायक जुनेजा एवम जगन्नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष पुरेंदर मिश्रा ,राधे श्याम विभार...

विधायक जुनेजा एवम जगन्नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष पुरेंदर मिश्रा ,राधे श्याम विभार ने किया 30 लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

0

रायपुर – भगवान जगन्ननाथ की यात्रा 30जून को निकाली जाएगी  जिसकी तैयारी में सुभाष चंद्र बॉस वार्ड अवंती विहार गायत्री नगर में स्थित जगन्नाथ मंदिर में जोरो पर है इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री तक माथा टेकने आते हैं इसी प्रोटोकाल में आसपास के क्षेत्रों को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरेंद्रर मिश्रा ने क्षेत्र विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी को सड़को के डामरीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसपर श्री जुनेजा ने लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति लाई जिसका आज मंदिर समिति के सदस्यों एवम क्षेत्रवासियों के साथ 30लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया मंदिर के चारो तरफ की सड़के डामरीकरण होगी जो की 1200मीटर का क्षेत्र कवर किया जायेगा इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पुरेन्दर मिश्रा,कर्मकार मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ,राधे श्याम विभार ,पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,पार्षद अमितेश भारतद्वाज,सत्तू सिंह,पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,संजय सोनी,सेवक महानंद, गोकुल यादव,राजेश चौबे,रमेश यादव,श्याम सिक्का प्रमुख रूप से उपस्थित थे।