Home धर्म - ज्योतिष स्वस्थ तन, निर्मल मन और आत्मा को पवित्र बनाने का माध्यम है...

स्वस्थ तन, निर्मल मन और आत्मा को पवित्र बनाने का माध्यम है भावना योग

0

मुनि श्री प्रमाण सागर जी  महा राज की प्रेरणा से संपूर्ण देश भर में एक साथ भावना योग

रोग तन में होता है, पर उसकी जड़ें मन में रहती है-योगचार्य नवीन जैन

दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट एवं गुणायतन परिवार के तत्वावधान में 21 जून को विशाल भावना योग जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में

भोपाल – आचार्य विद्या सागर महाराज के शिष्य मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण देश भर में एक साथ भावना योग शिविर लग रहे हैं। राजधानी भोपाल के विभिन्न मंदिरों में यह शिविर हो रहे हैं जिसका भव्य समापन 21 जून को योगाचार्य नवीन जैन के निर्देशन में जवाहर चौक जैन मंदिर में होगा जिसमें महातीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी से मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज ऑनलाईन संदेश देंगे । देश  के  जाने  माने योगाचार्य नवीन जैन देश-विदेश के अनेक शहरों में भावना योग के माध्यम से स्वस्थ समाज, स्वस्थ भारत का अभियान चला रहे हैं। योगाचार्य नवीन जैन ने भावना योग के बारे में विस्तार से बताया कि वर्तमान जीवनशैली के कारण कम आयु के लोग लंबी बीमारियों से ग्रसित हैं जबकि किसी भी तन की बीमारी का संबंध मन से होता है कहा जाता है मन स्वस्थ तो तन स्वस्थ। इसलिये मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज की प्रेरणा और मंगल आशीर्वाद से भावना योग के द्वारा स्वस्थ तन, निर्मल मन और आत्मा को पवित्र बनाने का माध्यम भावना योग है। क्योंकि मुनिश्री का कहना है कि मन स्वस्थ रहेगा, मन में उत्साह रहेगा तो व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज और देश की उन्नति में अपना संपूर्ण योगदान दे सकेगा । पत्रकारवार्ता में दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा और गुणायतन परिवार के अनुभव सर्राफ ने बताया इसके लिये भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं। प्रातः 7 बजे से जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में भावना योग होगा जिसके समाज के वरिष्ठजन, महिलायें पुरुषों के साथ पाठशाला के बच्चे भी शामिल होंगे। 

पंचायत कमेटी ट्रस्ट के मंत्री मनोज आर.एम. एवं गुणायतन परिवार के प्रमुख अरविंद जैन सुपाड़ी, योगेश वंदना ने बताया कि इसके पूर्व निरन्तर शहर के सभी मंदिरों में लग रहे शिविर में लोगों का उत्साह देखा जा रहा है। भावना योग करने वालों को निःशुल्क किट प्रदान की जा रही है और साथ ही उचित स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर गुणायतन परिवार के प्रमुख रवि मडवैया, संजीव अलंकार रोहित  जैन एवं दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक जैन पंचरत्न, उपाध्यक्ष प्रदीप सोगानी, कोषाध्यक्ष हुकुमचंद जैन खली चूनी, स्वागत मंत्री अमित तडैया, उप मंत्री दिलीप जैन मिंगू, नील चौधरी एडवोकेट, संजय जैन मुंगावली, विपिन जैन एमपीटी, आंतरिक अंकेक्षक – अरविंद जैन सीए और ट्रस्टीगण- विजय मोदी, प्रदीप जैन स्वीट्स, अशोक जैन सर्राफ, दिनेश चायघर, सचेन्द्र जैन गुड्डू, राजीव मोदी, विनोद चौधरी अनुपम, नितेश मामा, अभिषेक जैन एडवोकेट, अमित जैन सुपर, ऋषभ जैन कोतवाली, अरविंद जैन रोडवेज, सुनील पब्लिसर्स, रितेश जैन, प्रदीप कुट्टू, विजित राज पाटनी, अविचल जैन, अंकित जैन इंजीनियर, प्रसन्न जैन नोहरकला, अनुराग पवैया, मीडिया प्रभारी सूर्यप्रकाश जैन, मनोज मन्नू, आजाद मोदी, सतेन्द्र जैन इंजीनियर मौजूद थे।

विशेष आग्रह- 21 जून को प्रातः 07 बजे जवाहर चौक जैन मंदिर पर भावना योग का कवरेज करने के लिये आपके संस्थान से सम्माननीय पत्रकार बंधु, प्रेस फोटो जनर्लिस्ट सादर आमंत्रित है।