Home धर्म - ज्योतिष आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया

आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया

0

श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित शिविर का हुआ समापन 

ललितपुर – वर्णीनगर मडावरा में आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नगर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन युगल मंदिर में आचार्य श्री का अष्ट द्रव्य से पूजन एवं आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन अखिल भारतीय दिगम्बर जैन स्वस्ति महिला मंडल ने किया।नगर के ग्यारह जिनालयों में श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री का भक्तिमय पूजन किया।आचार्य श्रेष्ठ के 56 वें मुनि दीक्षा दिवस के अवसर पर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,जयपुर के तत्वाधान एवं पं० सोहित जैन शास्त्री,पंo आदित्य जैन शास्त्री के निर्देशन में आयोजित हो रहे शिक्षण शिविर का समापन किया गया।बताते चलें आचार्य विद्यासागर संस्कार वर्णी पाठशाला के बच्चों को शिविर में बालबोध भाग एक व दो एवं नगर के श्रावक,श्राविकाओं को रत्नकरण्डश्रावकाचार,द्रव्यसंग्रह,छहढाला,इष्टोपदेश आदि विषयों पर धार्मिक कक्षाऐं संचालित की गई जिनकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई।परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से चयनित प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं परीक्षा में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इस दौरान अखिल भारतीय स्वस्ति महिला मंडल की सदस्यायें ममता जैन,सूरज जैन,ज्ञानमाला सिंघई,वर्षा,ज्योति,दीप्ति,शिक्षिका इंदिरा जैन,सरिता जैन,आरती जैन,विनीता जैन,सुगंधी जैन,रीना जैन, जूली जैन मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉo राकेश जैन सिंघई ने किया।

फोटों कैप्सन-

01- श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित शिविर के समापन पर विद्वानों को सम्मानित करती हुई स्वस्ति महिला मंडल की सदस्यायें  –