Home धर्म - ज्योतिष नये हथकरघा केंद्र स्थापित – मिला रोजगार

नये हथकरघा केंद्र स्थापित – मिला रोजगार

0

कुंडलपुर – संत शिरोमणि गुरुवर श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के 56 वे दीक्षा दिवस पर *निर्यापक श्रमण श्री समता सागर जी मुनिराज,महासागर जी महाराज, निष्कंप सागर जी महाराज एवं ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य* में कुंडलपुर के आस पास के पांच गांव (तिरगढ़, पाला, मढिया, भौंड़ा, कुम्हारी) एवं अशोकनगर हथकरघा केंद्र के समीप तूमेन और कचनार गांव में आज प्रशिक्षण हेतु हथकरघा स्थापित किए गए जिससे गांवों में रहने वाले सभी लोग महिला, पुरूष बालक एवं बालिकाएं लाभान्वित होंगे और अपने घर पर ही प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने जीवन को उन्नत एवं समृद्धशाली बना सकेंगे । घर घर हथकरघा योजना के अंतर्गत अभी तक 135 हथकरघा घरों मे सक्रिय रूप से संचालित किए जा रहे हैं और पूज्य गुरुदेव की अनुकम्पा से इस वर्ष में लगभग 300 हथकरघा घरों मे पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । गुरु जी की ही कृपा दृष्टि से आज गांव-गांव के लोग शराब-मांसाहार को छोड़ सात्विक रोजगार हथकरघा को अपना रहें है।

*गुरु जी के चरणों मे शत-शत नमन*