Home धर्म - ज्योतिष अशोक नगर में होगा आचार्य श्री आर्जव सागर जी महाराज ससंघ का...

अशोक नगर में होगा आचार्य श्री आर्जव सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास

0

पथरिया पहुंच कर जैन पंचायत ने किया श्री फल भेंट 

अशोकनगर के उत्साही युवा वर्ग को हमने काम करते देखा है-आचार्य श्री

अशोक नगर – संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से दीक्षा ले सुं दूर दक्षिण भारत के तमिल प्रांत में जिन धर्म प्रभावना करने वाले आचार्यश्री आर्जवसागर जी महाराज ससंघ का मंगल पावन  वर्षायोग २०२३ त्रिकाल चौबीस की नगरी अशोक नगर में होगा इस हेतु श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी की ओर से आचार्य श्री को चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट कर अशोक नगर में ही चातुर्मास करने की प्रार्थना की जिसे आचार्य श्री सुक्रती दे सभी को आशीर्वाद प्रदान किया 

पूरी टीम ऊर्जा से भरपूर हो कार्य रत है

मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने बताया कि इस हेतु जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद थूवोनजी क के महामंत्री विपिन सिंघाई आडिटर राजीवचन्देरी जैन युवा वर्ग के संरक्षण शैलेन्द्र श्रागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दमोह जिले के पथरिया नगर में विराजमान आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज ससंघ को श्री फल भेंट कर अशोक चातुर्मास का निवेदन किया इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल ने कहा कि आचार्य श्री  आपके चरणों में हम सभी चातुर्मास का निवेदन लेकर आये है कुछ दिनो पूर्व ही नवीन पंचायत का निर्वाचन हुआ है पूरी कमेटी उत्साह से भरी है सारी टीम युवा है और धर्म प्रभावना के लिए समर्पित है ऐसे में आपके अशोक नगर चातुर्मास से युवा वर्ग को एक नई ऊर्जा मिलेगी

धर्म लाभ के अधिक अवसर मिलेंगे

 मंत्री राकेश अमरोद ने कहा कि पुरी समाज वर्षावास का इंतजार कर रही है वर्षांत में व्यापार धन्धे भी मंद हो जाते हैं तव सभी को धर्म लाभ लेने के अधिक अवसर होगे विपिन सिंघाई ने कहा कि आपके आगमन से माता वहनो के साथ ही युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी

अशोक नगर की प्रभावना को हमने देखा है-आचार्य श्री

इस दौरान आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज ने कहा कि अशोक नगर के उत्साही युवा वर्ग को हमने देखा है जव दक्षिण भारत से हम लोट कर वीनागंज से विहार किया जो आपके यहां के युवा वर्ग को काम करते देखकर बहुत आनंद आया धर्म की प्रभावना ऐसे ही होना चाहिए ये शैलेन्द्र विजय धुर्रा छोटे चाचा जैसे समर्पित सेवा भावी आपके वीच से ही तो है आपके यहां हम दो हजार पांच में आये थे भव्य त्रिकाल चौबीस विशाल शान्ति नाथ स्वामी सव याद आ रहा है आप लोग सब बहुत अच्छे से करेंगे हमें विश्वास है इस दौरान कमेटी ने सभी साधु संघ से भी आशीर्वाद प्राप्त किया