Home धर्म - ज्योतिष नगर गौरव रीना दीदी व्रत ग्रहण एवं विद्यासागर महाराज के दीक्षा दिवस...

नगर गौरव रीना दीदी व्रत ग्रहण एवं विद्यासागर महाराज के दीक्षा दिवस पर आहार का पुण्य लाभ प्राप्त कर रामगंज मंडी पहुंचने पर समाज जन ने किया भव्य स्वागत

0

रामगंजमंडी – चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ छत्तीसगढ़ में आषाढ शुक्ल पंचमी पर दिगम्बर जैन समुदाय के सबसे बड़े संत आचार्य भगवन् श्री विद्यासागर महाराज के 56 वें दीक्षा दिवस पर आचार्य श्री को शास्त्र भेंट व आहार कराने का पुण्यलाभ प्राप्त करने वाले सौभग्यशाली पात्र रामगंजमंडी नगर के धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व श्री सुरेश कुमार सिद्धार्थ कुमार जैन बाबरिया परिवार दौतडा वालों एवं आहार का पुण्य  लाभ प्राप्त कर  नियम संयम की और अग्रसर होकर व्रतों को को धारण करने वाली  नगर गौरव ब्रह्म.रीना दीदी (रानू दीदी) के दूसरी प्रतिमा के व्रत ग्रहण करने के बाद  प्रथम बार नगर आगमन होने पर  और मीनू जैन मोड़क के भी आचार्य श्री के आहार का पुण्य लाभ प्राप्त करने पर उनके इस पुण्य कार्य की अनुमोदना हेतु सकल दिगंबर जैन समाज की भावना के अनुसार छोटे मंदिर पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। शाम 4:00 बजे नगर समाज जन द्वारा महावीर दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचते ही ढोल बजाकर  इनका स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों, के साथ उन्हें महावीर दिगंबर जैन मंदिर से उनके घर तक लाया गया। मार्ग में जगह-जगह उन्हें माला और श्रीफल देकर इनका अभिनंदन किया गया साथ ही जयकारों की गूंज आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की जय, जैन धर्म की जयघोष गूंज से ऐसा लग रहा था मानों संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया हों। नगरवासी अत्यन्त प्रमुदित भाव से उन्हें देखकर भाव विभोर हो गए।बाबरिया परिवार एवं रीना दीदी ने इस पुण्य लाभ का श्रेय रामगंज मंडी नगरवासियों की भावनाओं को दिया।