Home धर्म - ज्योतिष 28 वें चातुर्मास के लिए आचार्य विनीत सागर महाराज का श्योपुर के...

28 वें चातुर्मास के लिए आचार्य विनीत सागर महाराज का श्योपुर के चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ मंगल प्रवेश

0

शोभायात्रा एवं धर्म सभा में उमड़े श्रद्धालु

जयपुर – प्रतापनगर के श्योपुर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य विनीत सागर महाराज का  शोभायात्रा के साथ 28 वें चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश हुआ।इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । संरक्षक अशोक पापडीवाल एवं अध्यक्ष बाबूलाल पाटनी ने बताया कि पिंजरापोल गौशाला के बाहर से जुलूस रवाना होकर श्योपुर के चांदनी गार्डन पहुंचा जहां  धर्म सभा हुई। धर्म सभा में समाजश्रेष्ठी अशोक -प्रेम लता बाकलीवाल , अंकित -दिव्या,देवांश बाकलीवाल ने आचार्य श्री के पाद पक्षालन का सौभाग्य प्राप्त किया।साथ में विनोद जैन कोटखावदा, प्रदीप जैन, सुरेन्द्र जैन, मुन्ना देवी वैद, पुष्पा सोनी,रंजना बाकलीवाल,सुनिता जैन रहें।मंगलाचरण अमिता साह आबूजीवाले, दिव्या बाकलीवाल एवं उनकी टीम ने किया । समाजश्रेष्ठी राज कुमार,दीपक -दीपा गोधा काशीपुरा वालों ने  शास्त्र भेंट किया। चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन निर्मला देवी दीक्षांत हाडा ने किया । इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, संयुक्त मंत्री धीरज पाटनी, जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी, एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन,चेतन जैन निमोडिया, जिनेन्द्र जैन जीतू, राजीव जैन लाखना आदि शामिल हुए। सभी अतिथियों का कमेटी की ओर से बाबूलाल पाटनी,प्रदीप पाण्डया,नेमी चन्द बाकलीवाल, राजेश हाडा, अशोक पापडीवाल, राकेश पाटनी,अनिल पाटनी, मनीष रैणी ,रमेश काला,निर्मल जैन,दिनेश बड़जात्या,हुकुमचंद जैन जितेंद्र जैन आदि ने तिलक, माल्यार्पण, पगड़ी, दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। सभी अतिथियों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में चातुर्मास एवं दान की महिमा बताते हुए कहा कि श्रावकों को अपने जीवन में दैनिक दिनचर्या के साथ सेवा कार्यों एवं धार्मिक कार्यों में श्रद्धा अनुरूप योगदान देना चाहिए। इससे इस भव के साथ भविष्य में भी पुण्य की प्राप्ति होती है। मंच संचालन अनिल पाटनी,इन्दु दोषी ने किया। धर्म सभा के बाद आचार्य श्री का गांजों बाजों के साथ मंदिर जी में मंगल प्रवेश हुआ । युवा मण्डल के अध्यक्ष अनिल पाटनी ने बताया कि आचार्य श्री की चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह रविवार 9 जुलाई को होगा।