Home छत्तीसगढ़ खम्हारडीह शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुआ विधायक जुनेजा 41 छात्रों...

खम्हारडीह शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुआ विधायक जुनेजा 41 छात्रों को किया सायकल वितरीत

0

रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा खम्हारडीह स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी बुनियादी स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए मां भगवती सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ श्री जुनेजा ने स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर गणवेश एवम पाठ्य पुस्तक वितरित किए श्री जुनेजा ने उपस्थित छात्र छात्राओ को संबोधित किया एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की सरस्वती सायकल योजना के तहत 41 छात्रों को सायकल वितरण कर पूर्ण निष्ठा से अध्यन अध्यापन कर क्षेत्र एवम प्रदेश का नाम रौशन करने को कहा परिसर में संचालित भीखमचंद उर्मिला बाई सेन संस्थान द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क आधरभूत कंप्यूटर की शिक्षा देने वाले संस्था के प्रतिनिधि श्री भूपेश मंगलानी जी साधुवाद भेट की स्कूल प्राचार्य एवम बच्चो द्वारा कॉमर्स के शिक्षक की कमी पर श्री जुनेजा ने शासन से चर्चा कर जल्द ही नियुक्ति की बात कही इसके अलावा शिक्षको द्वारा स्मार्ट बोर्ड की मांग की जिस पर विचार कर मांग पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रेम लुनावत,प्राचार्य दीपक दुबे, सु श्री रेणु तिवारी,मालती निर्मलकर डिप्टी पटेल,अनुभूति दुबे,अरुणा धीवर ,चंद्रवती घृतलहरे, भारती सिंह, ईश्वरी बंजारे,घनश्याम साहू, उमा वर्मा,मलखम वर्मा,संगीता साहू,ईश्वरी पटेल सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।