Home धर्म - ज्योतिष पूज्य ऐलक श्री 105 क्षीरसागर महाराज वर्षा योग एवं कलश स्थापना 9...

पूज्य ऐलक श्री 105 क्षीरसागर महाराज वर्षा योग एवं कलश स्थापना 9 जुलाई को

0

रामगंजमंडी – नगर में पूज्य ऐलक श्री 105 क्षीरसागर महाराज वर्षायोग नगर में होने जा रहा है इसी क्रम में पूज्य महाराज श्री के वर्षा योग कलश स्थापना का कार्यक्रम प्रातः 9:00 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सभाकक्ष में 9 जुलाई को होगा। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से सभी को इस आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है। इस आयोजन के क्रम में पूज्य महाराज श्री को वर्षा योग स्थापना हेतु सकल दिगंबर जैन समाज रामगंज मंडी निवेदन करेगा, उसके उपरांत चातुर्मास की कलश स्थापना की जावेगी । इसी क्रम में पूज्य महाराज श्री के मंगल प्रवचन का लाभ भी सभी को प्राप्त होगा । चातुर्मास के क्रम में प्रतिदिन पूज्य महाराज श्री के प्रवचन प्रातः 8:30 बजे से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में होंगे ।